Ads Area

Uttar Matric Scholarship Yojana 2024

शैक्षणिक सत्र 2024-25 (समाज कल्याण विभाग) के छात्रवृति फॉर्म आज से शुरु



उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के फार्म भरना शुरू

कौन - कौन फॉर्म भर सकता है

अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग/आर्थिक पिछडा वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एव अर्द्धधुमन्तु समुदाय / मिरासी एवं भिश्ती समुदाय के विद्यार्थी जो राज्य की राजकीय / निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय/राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित / अध्ययनरत है

2.50 लाख रु. तक वार्षिक आय सीमा वाले परिवारों के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।


दस्तावेज :-

1) जन आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए 

2) आय का विवरण(प्रमाण पत्र)

3) मूल निवास

4) जाति प्रमाण पत्र

5) गत वर्ष की अंकतालिकाएँ 

6) शुल्क रसीद (Fee Receipt)

7) विद्यार्थी का बैंक विवरण

बैंक खाता आधार कार्ड से सीडेड होना अनिवार्य (यह प्रक्रिया खाता आधार लिंक से भिन्न है, कृपया बैंक से संपर्क कर बैंक खाता आधार सीडेड करवायें). KYC पूर्ण हो 


विद्यार्थी की बायोमैट्रिक उपस्थिति

विद्यार्थी शिक्षण संस्थान में माह में कम से कम एक बार शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर छात्रवृति पोर्टल पर बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है।

नोट - 👇👇👇

1) सबसे पहले अपना आधार कार्ड अपडेट कराए 

यदि उस में किसी भी प्रकार की गलती है जैसे नाम, पिता का नाम, DOB, फ़ोटो, मोबाइल नंबर,) ।

2 ) आधार कार्ड अपडेट हो जाने जाने के बाद ई-मित्र सेंटर पर जा जन आधार E-KYC कराए ।

3) जन आधार E-KYC हो जाने जाने के बाद

ई-मित्र सेंटर पर जा कर अपने जन आधार कार्ड में बैंक विवरण,  आय प्रमाण पत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र अपडेट कराए ।


मूल , जाति प्रमाण पत्र में यदि नाम, पिता का नाम में कोई गलती है तो नए मूल , जाति प्रमाण पत्र बनवाए।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...