RAS Syllabus 2024
RAS भर्ती 2024,733 पदो पर होने वाली भर्ती का पाठ्यक्रम राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है
RAS भर्ती 2024,733 पदो पर होने वाली भर्ती का पाठ्यक्रम राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है यह पाठ्यक्रम आपको इसकी ऑफिसियल website या आर्टिकल के लास्ट में मिल जाएगा
RAS - Rajasthan Public Service Commission
इस भर्ती के लिए आवेदन 19 सितंबर से सुरु हो गए थे आयोग द्वारा यह भर्ती कुल 733 पदो पर निकली गई थी RPSC द्वारा आयोजित परीक्षा तिथि प्री एग्जाम 2 फरवरी 2025 को होने की संभावना है इनमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद हैं। आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि आवेदन की लास्ट डेट 18 अक्टूबर है।
आयु सीमा
आयु सीमा एक जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
Ras Syllabus 2024 Download
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
Do leave your comments
Welcome to INDIA BHARAT RESULT,
If you want to do a guest post for any of your websites, you can also do it, but it is not free, because in this you will also need a Do-Follow Backlink, for which we will charge $15 USD for one guest post.