Ads Area

Pm kisan yojana 18th installment 2024 date

PM Kisan Yojana 18th Installment


PM Kisan Yojana 18th Installment: मेरे प्यारे किसान भाईयो और बहनों हम सब जानते है के आप सब पीएम किसान योजना कि 18 वी किश्त का इंतेजार कर रहें है और आपको हम आज इसी के बारे में इस लेख में बताएंगे, अगर आप भी इस pm किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हे तो आपको इसकी जानकारी तो जरूर होगी ओर नहीं है तो हम आपको बताएंगे. 

अगर आपको किसान सम्मान निधि सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है और आप इसका लाभ उठाना चाहते है तो इस लेख में दी गई सारी जानकारी आपके काम आने वाली है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढे.

PM Kisan Yojana 18th Installment Date 2024

Installment Date
15th Installment 15th November
2024
16th Installment 28th February
2024
18th Installment November
2024 (Expected)

क्या है PM Kisan Yojana 18th Installment?

दोस्तो हम सब को भलीभाती पता है कि किसान भाईयो के पास गरीबी के कारण अपने खेतों में उर्वरक और खाद नहीं ला पाते जिससे उनके खेतों में भूमि उपजाऊ नहीं हो पाती और उनके खेतों में उगने लायक चीजे जैसे सब्जी, गेहूं, मक्का आदि खाने लायक चीजे नहीं उग पाती जिससे उनका बहुत नुकसान होता है और इसकी वजह से इन्हें गरीबी का सामना करना पड़ता है 

किसान भाईयो कि इसी मुश्किलों को दूर करने के लिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आयोजन किया है जिसमें जिसने को 6 हजार रुपए 4-4 महीनो में किश्त के रूप में आयेंगे. अर्थात 2000 रुपए की किश्त 4 महीने में फिर अगले 4 महीने में फिर से 2 हजार फिर अगले 4 महीने में फिर से 2 हजार. ऐसे करके आपको 6 हजार रुपए किश्त के रूप में  आपको मिलेंगे.

सरकार फिलहाल इस योजना के तहत 18 जून 2024 को 17 वी किश्त किसानो को दे चुकी है जिसका मतलब है कि सरकार ने अब तक किसानी को 17 किश्त तक के रुपए दे चुकी है. इस योजना के कारण ओर धनराशि के करना करोड़ो किसानो की मादा हुई है और आप भी इसका लाभ उठा सकते है इसलिए इसकी अधिक जानकारी के लिए इस लेख के अंत तक बने रहिएगा .

अगर आप किसी अन्य योजना का लाभ भी उठाना चाहते है या फिर नौकरी की तलाश में है तो आपको इन Article को भी पढ़ना चाहिए.

PM Kisan Yojana 18th Installment मुख्य जानकारी

जैसा कि हम सभी और किसान भाई जानते है कि किसानो को इस योजना के तहत किश्त हर 4 महीने के बाद प्राप्त होती है, और फिलहाल आखिरी बार 17वी किश्त 18 जून 2024 को आई थी, तो यह से 4 महीने बाद अर्थात किसानो को 4 महीने का इंतेजार करना होगा.

मतलब कि 18 जून 2024 को किश्त आई थी यानी को किसानो को अगली किश्त 4 महीने बाद अर्थात 18 अक्तूबर 2024 को 18वी किश्त प्राप्त होगी. हालांकि आंकड़ों ओर खबर के हिसाब से यह किश्त अक्टुबर के 4th सप्ताह में प्राप्त होने की संभावना है.

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...