Ads Area

Jan Aadhaar eKYC

Jan Aadhaar eKYC

राजस्थान के सभी लोगों को जन आधार कार्ड की सेवाएं चालू रखने के लिए यानी जन आधार कार्ड को बंद होने से बचने के लिए ई केवाईसी करवानी होगी इसके लिए नजदीकी ईमित्र पर जाकर करवा सकता है



इस जन आधार एक केवाईसी का मुख्य उद्देश्य से आधार कार्ड से डाटा मैच करना और आधार कार्ड से फोटो का मिलान करना यानी सभी डाटा को आधार कार्ड से लिया जाएगा, अब जन आधार कार्ड में कोई बदलाव नहीं होगा सिर्फ जो आधार कार्ड में डाटा है उसे के आधार पर जन आधार रहेगा, सरकार ने यह जानकारी जन आधार के पोर्टल पर प्रकाशित कर दी है ।

जनआधार एडिटिंग के लिए 5 वर्ष से बड़े सभी सदस्यों की आधार KYC अनिवार्य है। इसके बिना आप जन आधार की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पायेंगे।

जन आधार मुख्य बिंदु


1. 5 वर्ष से छोटे सदस्यों का आधार एवं KYC अनिवार्य नहीं है।

2. 5 वर्ष से बड़े सभी सदस्यों की आधार KYC अनिवार्य है। इसके बिना आप जन आधार की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पायेंगे।

3. आधार KYC के उपरांत जन आधार की व्यक्तिगत पहचान संख्या को KYC किये गए आधार के साथ हमेशा के लिए लिंक कर दिया जायेगा, जिसे भविष्य में बदला नहीं जा सकेगा। कृपया सदस्य के साथ सही आधार संख्या ही लिंक करें एवं KYC करने से पूर्व सारी सूचनाएं जांच लें।

4. आधार KYC के उपरांत फोटो, नाम, लिंग एवं जन्म तिथि को आधार में उपलब्ध सूचनाओं से जन आधार में अपडेट कर दिया जायेगा जिसे पुनः जन आधार में अपडेट नहीं किया जा सकेगा।

5. जन आधार ekyc  केवल रिसिप्ट संख्या से ही ओपन होगी

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...