E-Shram Card योजना
Registration 2024 श्रमिक
कार्ड योजना 2024 का
Registration कैसे करें
E-Shram Card योजना में पोर्टल पर पंजीकृत मजदूरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
इसके लाभार्थी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम श्रम योगी मानधन योजना का लाभ ले सकेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अगर किसी व्यक्ति जो E-Shram Card योजना में पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को इस योजना के तहत ₹ 2 लाख मिलेंगे तथा किसी दुर्घटना मैं मजदूर के पूर्ण अपंग होने पर 2 लाख रुपये की मदद की जाएगी इसके साथ ही मजदूर पर विकलांग होने पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी ।
E-Shram Card पूरे देश में मान्य होगा इसके लिए 16 साल से अधिक और 60 साल तक के सभी व्यक्ति योग्य होंगे । श्रम मंत्रालय की तरप से पोर्टल पर रजिस्टर करने पर प्रत्येक व्यक्ति को 12 अंको का यूनिवर्सल नंबर दिया जाएगा । बताया जा रहा है कि जल्द ही सरकार द्वारा यह राशि बढ़ाई जा सकती है लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिनके लिए यह योजना की शुरुआत की गई है उन्हें अभी तक इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है इस पोस्ट मैं हमने E-Shram Card के बारे में विस्तार से बताया है तथा साथ ही इसके फायदे, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और बनवाने के के बारे में भी जानकारी देंगे।
E Sharm Card Yojana 2024
Ke Benefits
E-sharm Card yojana 2024 के फायदे sharm Card के माध्यम से सरकार मजदूरों को फायदा देना चाहती है इसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर आते हैं, श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले मजदूरों के खाते में 1000-1000 रुपए भी भेजे जा रहे हैं इसके साथ ही मजदूरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम श्रम योगी मनधन योजना का लाभ मिलेगा इनके अंतर्गत श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड मजदूर की किसी कारणवश मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए मिलेंगे वही दुर्घटना में पूर्ण अपंग होने पर भी 2 लाख रुपए की मदद की जा रही है तथा साथ ही आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है ।
E-sharm Card Yojana 2024
ke liye Eligibility
E-sharm Card yojana 2024 के लिए पात्रता
- श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति की उम्र 16 साल से 60 साल की होनी चाहिए
- व्यक्ति मजदूर होना चाहिए
- व्यक्ति आयकर दाता न हो
- EPFO और EFIC के मेंबर को योजना का लाभ नहीं मिलेगा
- E Sharm पोर्टल पर डॉक्यूमेंट फ़ाइल आएगी डोकोमेंट फ़ाइल रजिस्टर करने वाले मजदूरों को 12 अंको का यूनिवर्सल नंबर दिया जाएगा।
E-sharm Card Yojana 2024
Documents
E-sharm Card yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से है
- आवेदन का फॉर्म
- व्यक्ति का आधार कार्ड
- मजदूर की बैंक पासबुक
- मजदूर का परिचय पत्र
- मजदूर का राशन कार्ड
- मजदूर का जॉब कार्ड ,अगर हो तो।
E-sharm Card Yojana 2024
Application Process
E-sharm Card Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र पर जाकर sharm पोर्टल की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्टर और E Sharm के विकल्प पर क्लिक करना है अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा इसे भरकर आप SUBMIT कर सकते हैं।
- sharm Card जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको ही sharm Card पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके बाद में आपको E Sharm Card ओपन करने पर आपको रजिस्टर E sharm Card पर क्लिक करना है।
- सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद में आपको OTP दर्ज करना है।
- बाद में अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करना है उस समय पर क्लिक करना है
- हम आपको ई श्रम कार्ड में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है और SUBMIT बटन पर क्लिक है।
Do leave your comments
Welcome to INDIA BHARAT RESULT,
If you want to do a guest post for any of your websites, you can also do it, but it is not free, because in this you will also need a Do-Follow Backlink, for which we will charge $15 USD for one guest post.